जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने बुधवार दोपहर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में चार सैनिक हुतात्मा हो गए। आतंकी अपने साथ हथियार भी लूटकर ले गए हैं। हमले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने एक बार पुलिस पर हमला किया है। इस हमले में चार सैनिक हुतात्मा हो गए हैं। आतंकी हमले के बाद पुलिसकर्मियों से हथियार भी छीनकर भाग गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि अनंतनाग सेक्टर के मुनवर्ड में सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड हुई थी। इस मुठभेड में दो आतंकी मारे गए थे। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। मुठभेड को देखते हुए जिले में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार आतंकवादी हिज़्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर हैं।
स्त्रोत : न्युज १८