भारत मां के आैर कितने सपुतों को खोने के बाद सरकार पाक को सबक सिखाने के लिए कडा कदम उठाएगा ?

कुछ दिन की खामोशी के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने एकबार फिर जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर रविवार को गोलाबारी की । इसमें गुडगांव निवासी कैप्टन कपिल कुंडू समेत चार सैनिक हुतात्मा हो गए । हमले में दो नाबालिग समेत चार लोग घायल हो गए । भारतीय सेना ने भी पाक की इस हरकत का मुंहतोड जवाब दिया !

सैन्य अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी रेंजर्स ने राजौरी के भीमबेर गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारी गोलाबारी और बमबारी की । इसमें गुडगांव के रांसिका गांव निवासी कैप्टन कपिल कुंडू, ग्वालियर निवासी राइफलमैन रामवतार, कठुआ निवासी राइफलमैन शुभम सिंह, सांबा निवासी हवलदार रोशन सिंह हुतात्मा हो गए । २२ वर्षीय कैप्टन का छह दिन बाद यानी १० फरवरी को ही जन्मदिन था । इससे पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने जिले के मंजकोट सेक्टर में दो गांवों को निशाना बनाते हुए मोर्टार के गोले दागे । हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ ।

गांवों को भी निशाना बनाया
रविवार सुबह पुंछ जिले के शाहपुर सेक्टर में पाक की गोलाबारी में दो नागरिक शाहनाज बानो (१५), यासीन आरिफ (१४) और एक सैनिक घायल हो गए । पाक रेंजर्स ने नियंत्रण रेखा से लगते अग्रिम चौकियों और गांव को निशाना बनाया था । यहां भी रूक रूक कर गोलीबारी जारी है !
तीन दिनों के लिए विद्यालय बंद
पाकिस्तानी की आेर से की जा रही गोलीबारी और गोलाबारी के मद्देनजर राजौरी में नियंत्रण रेखा के पांच किलोमीटर के दायरे में सभी ८४ विद्यालयों को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है । राजौरी के उपायुक्त शाहिद इकबाल ने यह जानकारी दी ।
घरों के अंदर रहने की सलाह
राजौरी में सीमा से सटे इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है । अधिकारियों ने लोगों को घर से न निकलने की सलाह दी है ।
गोलियों से दें पाक को जवाब
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा, सुरक्षाबलों को आदेश दे दिया गया है कि पाकिस्तान की आेर से की गई गोलीबारी का जवाब अनगिनत गोलियों से दें ।
इसलिए बौखलाया पाक
भारत की ओर की गई सर्जिकल स्ट्राइक, आतंकियों और पाकिस्तानी रेंजर्स के विरुद्ध कार्रवाई से पाक बौखलाया हुआ है । हाल के दिनों में आतंकी फंडिंग पर नकेल कसने और कश्मीर में मुख्यधारा में शामिल हो रहे आतंकियों को देखते हुए पाक तिलमिलाया हुआ है और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में है !
कब कहां हमला
- सुबह ११:१० बजे : पुंछ के शाहपुर सेक्टर में मोर्टार से हमला ।
- दोपहर बाद ३:४० बजे : राजौरी के मनकोट सेक्टर में ।
- शाम ६:१५ बजे : राजौरी के भीमबेर गली सेक्टर में ।
कब क्या हुआ
– १३८ पाक सैनिक मारे गए २०१७ में एलओसी पर
– १५५ पाकिस्तानी सैनिक पिछले साल भारत की जवाबी कार्रवाई में घायल हुए
– २८ भारतीय सैनिक भी हुतात्मा हुए इस दौरान
– ८६० बार पाक ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया २०१७ में
– २२१ बार पाक ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया था २०१६ में
– २७ पाकिस्तानी सैनिकों को भारतीय स्नाइपर ने मार गिराया
– ५ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे पिछले साल दिसंबर के अंतिम हफ्ते में
– १५५ पाकिस्तानी सैनिक पिछले साल भारत की जवाबी कार्रवाई में घायल हुए
– २८ भारतीय सैनिक भी हुतात्मा हुए इस दौरान
– ८६० बार पाक ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया २०१७ में
– २२१ बार पाक ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया था २०१६ में
– २७ पाकिस्तानी सैनिकों को भारतीय स्नाइपर ने मार गिराया
– ५ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे पिछले साल दिसंबर के अंतिम हफ्ते में
स्त्रोत : लाईव्ह हिन्दुस्थान
No comments:
Post a Comment