Monday, 26 November 2018

जम्मू-कश्मीर : पूर्व पुलिस अधिकारी बशारत अहमद वागे का अपहरण के बाद हत्या

पूर्व एसपीओ बशारत अहमद वागे
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को अगवा किए गए एक पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की गोली मार कर हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूर्व एसपीओ बशारत अहमद वागे का गोलियों से छलनी शव उनके अगवा होने के कुछ घंटों बाद बरामद कर लिया गया।
इससे पहले कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने वागे के साथ दो अन्य लोगों, जाहिद अहमद वागे और रियाज अहमद वागे को अगवा कर लिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों ने जाहिद और रियाज को रिहा कर दिया है।
उधर पुलवामा जिले में सेना का मुखबिर होने के नाम पर एक नागरिक की हत्या के दो दिन बाद आतंकियों ने शनिवार को शोपियां में १९ साल के शख्स का अपहरण कर उसकी जान ले ली थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा था, ‘आतंकवादियों ने शनिवार को शोपियां जिले में आतंक की जघन्य घटना में एक नागरिक की हत्या कर दी। दिन में सैदपुरा इलाके में उनका अपहरण कर लिया गया था।’
उन्होंने बताया था कि दक्षिण कश्मीर के इस जिले में हरमाईं गांव के एक बगीचे से शव मिला जिसका गला कटा हुआ था। मृतक की पहचान पड़ोसी कुलगाम जिले के मंझगाम निवासी हुजैफ अशरफ (१९) के तौर पर की गयी है।
अधिकारी ने बताया था , ‘हुजैफ के शव को उसके परिवार को सौंप दिया गया है !’ पुलिस ने बताया था कि आतंकियों ने सफानगरी क्षेत्र के निवासी नदीम मंजूर का गुरुवार की रात अपहरण करने के बाद हत्या कर दी थी।
स्त्रोत : न्यूज 18

No comments:

Post a Comment