Monday, 1 April 2019

सेना को बडी कामयाबी : श्रीनगर से जैश का कुख्यात आतंकी फैयाज अहमद लोन गिरफ्तार


श्रीनगर : घाटी में आतंक का पर्याय बन चुका जैश-ए-मोहम्मद का कुख्यात आतंकी मोहम्मद फैयाज अहमद लोन को गिरफ्तार कर लिया गया है। देहली पुलिस स्पेशल सेल ने श्रीनगर से लोन को गिरफ्तार किया है। देहली पुलिस ने आतंकी फैयाज के पर २ लाख रुपये का इनाम रखा था। यही नहीं इस कुख्यात आतंकी के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका था। लोन २०१५ से ही गिरफ्तारी से बच रहा था।
उधर, पुलवामा में सुरक्षाबलों को सोमवार सुबह बडी कामयाबी हाथ लगी। पुलवामा जिले के लस्‍सीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने एक एनकाउंटर में आतंकवादी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

सीमा पर पाक की नापाक हरकत जारी

बता दें कि भारतीय सेना की आेर से बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद से बौखलाया पाकिस्तान सीमा पर लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे हुए राजौरी जिले की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाते हुए रविवार को मोर्टार दागे और गोलीबारी की। इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ जिले में सेना की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

No comments:

Post a Comment